scorecardresearch
 

जिम्बाब्वे में बैटिंग ऑर्डर सबसे बड़ी चुनौतीः एमएस धोनी

जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके लिए बल्लेबाजी क्रम का चयन सबसे बड़ी चुनौती होगी. धोनी ने कहा कि भारत इस दौरे को हल्के में नहीं ले सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उनकी युवा और नई टीम पर भारी भी पड़ सकती है.

Advertisement
X
भारत के सबसे सफल कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी
भारत के सबसे सफल कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके लिए बल्लेबाजी क्रम का चयन सबसे बड़ी चुनौती होगी. धोनी ने कहा कि भारत इस दौरे को हल्के में नहीं ले सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेजबान जिम्बाब्वे की टीम उनकी युवा और नई टीम पर भारी भी पड़ सकती है.

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘जिम्बाब्वे की टीम चुनौती पेश कर सकती है. हमारे लिए सही बल्लेबाजी क्रम चुनौती रहेगा. यह अलग ही अनुभव होगा, इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ मैं पहली बार खेल रहा हूं.’

भारत को जिम्बाब्वे में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दौरे का पहला मैच 11 जून को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

धोनी से जब टीम के पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाने की बात कही थी, तो उन्होंने गेंद बीसीसीआई के पाले में डालते हुए कहा कि यह फैसला बोर्ड को लेना है.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं. कप्तानी का फैसला बोर्ड को लेना है.’

Advertisement
Advertisement