scorecardresearch
 

FTP वर्किंग ग्रुप में शामिल हो सकते हैं गांगुली, CEO को शामिल करने पर सवाल

गांगुली आईसीसी फ्यूचर्स टूर और कार्यक्रम एफटीपी पर बीसीसीआई के वर्किंग ग्रुप का हिस्सा हो सकते हैं.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आईसीसी फ्यूचर्स टूर और कार्यक्रम एफटीपी पर बीसीसीआई के कार्यसमूह का हिस्सा हो सकते हैं, जबकि सीईओ राहुल जोहरी को तभी शामिल किया जाएगा जब सीओए पदाधिकारियों पर दबाव बनाए.

एजेंसी के मुताबिक पिछले सोमवार को बीसीसीआई की आमसभा की बैठक में कार्यसमूह के गठन का फैसला किया गया था जो नए एफटीपी पर अध्ययन करेगा, जिसमें भारतीय टीम को 2019-2023 के बीच तीनों प्रारूपों में 81 मैच खेलने हैं.

कार्यसमूह में बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी होंगे. ऐसी संभावना है कि हर क्षेत्र से एक सदस्य भी इसमें होगा.

2019 से लेकर 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को सभी इस पेनल में चाहते हैं. एसजीएम में मौजूद एक सीनियर अधिकारी ने कहा, कार्यवाहक सचिव और कोषाध्यक्ष का मानना है कि गांगुली को इसमें शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि यह क्रिकेट से जुड़ा मसला है.

Advertisement

उनके जैसे क्रिकेटर की एफटीपी पर राय काफी अहम होगी. ऐसा लगता है कि जोहरी को इसमें शामिल करने पर एकराय नहीं है. अधिकारी ने कहा, इस साल एक एसजीएम से जोहरी को बाहर जाने को कहा गया था. तीनों पदाधिकारियों को सीओए ने कारण बताओ नोटिस जारी किए. सीईओ को वैसे भी कार्यसमूह का हिस्सा होने की क्या जरूरत है.

Advertisement
Advertisement