scorecardresearch
 

Sourav Ganguly BCCI President: विराट कोहली संग पंगा, कप्तानी पर बवाल... कैसा रहा 'बॉस' सौरव गांगुली का कार्यकाल?

सौरव गांगुली के तीन साल का कार्यकाल सफलता के साथ-साथ विवादों से भरा रहा है. जब वह अध्यक्ष बने थे तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे. अब जब गांगुली की विदाई हो रही है तब रोहित शर्मा इस समय टीम को लीड कर रहे हैं. सौरव गांगुली ने 2019 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी.

Advertisement
X
विराट कोहली और सौरव गांगुली (File)
विराट कोहली और सौरव गांगुली (File)

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की विदाई होने जा रही है. गांगुली की जगह यह जिम्मेदारी रोजर बिन्नी को मिल सकती है, जो 1983 के वर्ल्ड कप में टीम  इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. देखा जाए तो 50 वर्षीय सौरव गांगुली के तीन साल का कार्यकाल सफलता के साथ-साथ विवादों से भरा रहा है. सौरव गांगुली ने साल 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी.

Advertisement

कप्तानी को लेकर विवाद...

जब सौरव गांगुली के कार्यकाल की शुरुआत हुई थी तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे. अब जब गांगुली की विदाई हो रही है तब इस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. वैसे कोहली की जगह रोहित रोहित के कप्तान बनने के सफर तक काफी बवाल हुआ था, जिसके केंद्र में सौरव गांगुली ही रहे थे. कोहली और गांगुली के बीच तनातनी की खबरें भी सामने आई थीं.

क्लिक करें- बीसीसीआई से 'दरकिनार' हुए सौरव गांगुली का छलका दर्द

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वह टू्र्नामेंट के बाद सबसे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. तब कोहली ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन सौरव गांगुली नहीं चाहते थे कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हो. ऐसे में विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई.

Advertisement

विराट कोहली से लिया पंगा

गांगुली और कोहली के बीच असली पंगे की शुरुआत साउथ अफ्रीका से पहले हुई थी. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हो रहा था तब मुझे मीटिंग में बुलाया गया. सेलेक्टर्स के साथ तो टेस्ट टीम पर बात हुई थी लेकिन मीटिंग समाप्त होने के समय बताया कि मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है. सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी.'

टी20 कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट ने कहा था, 'जब मैंने ये फैसला लिया तो बीसीसीआई को जानकारी दी. तब इस फैसले को सही तरीके से लिया गया था. मुझसे किसी ने यह नहीं कहा कि मैं टी20 कप्तान बना रहूं. मैंने यह कहा था कि वनडे और टेस्ट की कप्तानी जारी रखना चाहता हूं.' उसके बाद गांगुली ने कोहली को जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली से बात की थी, जब वह बतौर टी20 कप्तान अपना पद छोड़ने जा रहे थे.

क्लिक करें- BCCI अध्यक्ष पद से हटने को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

गांगुली ने किया था ये दावा

सौरव गांगुली के मुताबिक उन्होंने कोहली से कप्तानी जारी रखने का आग्रह किया, लेकिन इस स्टार क्रिकेटर ने कप्तानी जारी रखने से इनकार कर दिया. साथ ही, गांगुली ने यह भी कहा था कि वनडे कप्तानी को लेकर कोहली से बातचीत की गई थी और उन्होंने फैसले को स्वीकार कर लिया था. यानी गांगुली का बयान कोहली के द्वारा दिए गए स्टेटमेंट से बिल्कुल अलग था. बाद में कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी.

Advertisement

सौरव गांगुली की रही ये उपलब्धियां

सौरव गांगुली के कार्यकाल में अच्छी चीजें भी हुई थीं. कोरोना के काराण पिछले साल दो साल चुनौतीपूर्ण रहे थे और कई टूर्नामेंटो को रद्द करना पड़ा था. लेकिन कोविड-19 की इस कठिन चुनौती के बावजूद बीसीसीआई ने आईपीएल  के पिछले तीन सीजन का सफलता पू्र्वक आयोजन किया.

सौरव गांगुली के कार्यकाल के दौरान ही वूमेन्स आईपीएल को लेकर प्लानिंग की गई है और अगले साल यह टूर्नामेंट शुरू हो सकता है. इसके अलावा आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी रिकॉर्ड कीमत में हुई. यहीं नहीं गांगुली के ही टर्म के दौरान रिटायर हुए क्रिकेटर्स एवं अंपायर्स के पेंशन में इजाफा किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement