scorecardresearch
 

गांगुली बोले- नहीं चाहते कि ऑस्ट्रेलिया में दो हफ्ते के लिए होटल में बंद रहे टीम इंडिया

भारतीय टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

Advertisement
X
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

Advertisement

टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, उससे पहले ही इसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में हमारे खिलाड़ियों के क्वारंटाइन के दिनों को कुछ कम किया जाए.

बता दें कि भारतीय टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के 'ई-इंस्पिरेशन' के एपिसोड में कहा, 'उम्मीद करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में हमारे खिलाड़ियों के क्वारंटाइन के दिनों को कम किया जाएगा.'

गांगुली बोले- इस साल T20 वर्ल्ड कप कराने की कोशिश में ICC, हमें उसके फैसले का इंतजार

गांगुली ने कहा, 'हम ये बिल्कुल नहीं चाहते कि इस अहम सीरीज से पहले हमारे सभी खिलाड़ी दूर जाएं और दो हफ्ते के लिए होटल के कमरों में बैठे रहें. यह बहुत निराशाजनक हो सकता है.'

Advertisement

गांगुली ने कहा, 'मेलबर्न के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में हालात अच्‍छे हैं. इसके मद्देनजर हम वहां जाएंगे और उम्‍मीद है कि क्‍वारंटाइन समय कम होगा और हम क्रिकेट में लौटे.'

बता दें कि अक्टूबर में भारत टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जिसकी शुरुआत 11 अक्टूबर को ब्रिस्बेन से होगी, जिसके बाद 14 अक्टूबर (कैनबरा) और 17 अक्टूबर (एडिलेड) को मैच खेले जाएंगे. इसके बाद टी20 विश्व कप होगा और महामारी के चलते इसके आयोजन होने की संभावना काफी कम है.

युवी बोले- मेरे कारण गांगुली ने दी थी कप्तानी छोड़ने की धमकी

विराट कोहली की टीम फिर चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जिसकी शुरुआत तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में होगी. भारत इसमें एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर तक एक दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा. तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) को खेला जाएगा.

इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 जनवरी को पर्थ में मैच से शुरू होगी और इसके बाद 15 जनवरी को मेलबर्न और 17 जनवरी को सिडनी को खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement