scorecardresearch
 

Sourav Ganguly Birthday: अपने बर्थडे पर छा गए सौरव गांगुली, लंदन की सड़कों पर बेटी और वाइफ के साथ किया डांस, Video

सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया था.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौरव गांगुली का आज 50वां जन्मदिन
  • लंदन की सड़कों पर डांस करते दिखे दादा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज (8 जुलाई) 50वां बर्थडे हैं. सौरव गांगुली फिलहाल लंदन में हैं, जहां उन्होंने खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली ने इस मौके अपने दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे केक काटा. यही नहीं लंदन की सड़कों पर वह दोस्तों और अपने परिवार के साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सौरव गांगुली बॉलीवुड के कुछ मशहूर गानों पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में गांगुली की बेटी सना और पत्नी डोना भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं.  वायरल हो रहे एक वीडियो के बैकग्राउंड में 'ओम शांति ओम' का गाना बज रहा है. इसके बाद सौरव गांगुली देसी बॉयज के गाने 'तू मेरा हीरो' पर डांसिग परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं.

इससे पहले सौरव गांगुली को अपने ओपनिंग पार्टनर एवं दोस्त सचिन तेंदुलकर के साथ लंदन में एक प्री-बर्थडे पार्टी में देखा गया था. इस मौके पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. खुद राजीव शुक्ला ने ट्वीटर पर प्री-बर्थडे पार्टी की तस्वीर शेयर की थी.

गांगुली के नाम 18 हजार से ज्यादा रन

सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. गांगुली ने भारतीय टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया ,जो देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. वहीं, 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत संयुक्त विजेता रही थी.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement