भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने होमटाउन कोलकाता में एक नया घर खरीदा है. गांगुली अभी साउथ कोलकाता प्रतिष्ठित बीरेन रॉय रोड स्थित अपने पुश्तैनी घर में रह रहे हैं. गांगुली ने नया घर मिंटो पार्क के सामने लोअर रॉडन स्ट्रीट एरिया में खरीदा है. इस दो मंजिला नई हवेली में एक दर्जन से अधिक कमरे और एक विशाल लॉन है.
गांगुली ने नया घर कोलकाता के बेहद व्यस्त इलाके में खरीदा है. इसके बावजूद इस नए घर के आसपास चारों ओर हरियाली मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने नया घर लगभग 40 करोड़ रुपए में खरीदा है.
हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं है कि सौरव गांगुली अपने नए घर में कब तक शिफ्ट होंगे. वैसे गांगुली की अपनी पुरानी घर से काफी यादें जुड़ी हुई हैं. सौरव गांगुली के साथ खेल चुके टीम इंडिया के प्लेयर्स कोलकाता आने पर गांगुली के घर जरूर जाया करते थे.
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले.
गांगुली की कप्तानी में भारत ने जीता चैम्पियंस ट्रॉफी
सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. 'दादा' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. वहीं 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत संयुक्त विजेता रही थी.