साल 2003 वर्ल्ड कप की उप विजेता टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली सोमवार को एडिटर के तौर पर नजर आए. 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली ने indiatoday.in/worldcup2015 के लिए सोमवार को स्पोर्ट्स एडिटर का जिम्मा संभाला और न्यूजीलैंड से फेसबुक पर पाठकों के सवालों के दिलचस्प जवाब दिए. एक पाठक ने उनसे टीम इंडिया के कोच बनने पर भी सवाल पूछा, इस पर उन्होंने कहा कि अभी कोच बनने के बारे में सोचा नहीं है.
पढि़ए इंडिया टुडे के पाठकों के साथ फेसबुक की LIVE चैट में दादा के दिलचस्प जवाब....
सवाल: आपकी फिटनेस का राज?
जवाब: दौड़ लगाना.
सवाल: किस पाकिस्तानी क्रिकेटर को टीम इंडिया में देखना चाहेंगे?
जवाब: फिलहाल, इंडिया मजबूत टीम है.
सवाल: क्या भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेगा?
जवाब: मुझे पूरा भरोसा है.
सवाल: उस पत्रकार से कैसे निपटते हैं, जो कुछ ऐसा लिखे, जिससे आप सहमत न हो?
जवाब: उसे नजरअंदाज कर देता हूं.
सवाल: क्या आप कभी बिहार आए हैं?
जवाब: मैं बहुत बार बिहार गया हूं. मुझे लिट्टी-चोखा बहुत पसंद है.
सवाल: वर्ल्ड कप का बेस्ट प्लेयर?
जवाब: कोहली और संगकारा.
सवाल: रहाणे को ओपनिंग करनी चाहिए और रोहित शर्मा को चार नंबर पर आना चाहिए?
जवाब: नहीं.
सवाल: क्या सच में आप ही इन सवालों के जवाब दे रहे हैं?
जवाब: हां बिल्कुल. हम एक वीडियो भी अपलोड करेंगे.
सवाल: आपने आत्मकथा क्यों नहीं लिखी, न ही क्रिकेट एकेडमी खोली?
जवाब: मेरी एक क्रिकेट एकेडमी है. कुछ दिनों में किताब लिखूंगा.
सवाल: कपिल देव के बाद भारत कोई ऑलराउंडर नहीं खोज पाया?
जवाब: दूसरे कपिल पाजी खोजना बहुत मुश्किल है.