scorecardresearch
 

सौरव गांगुली ने की टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने साथ ही बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने के उनके निर्णय की भी सराहना की.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने साथ ही बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने के उनके निर्णय की भी सराहना की. गांगुली हमेशा से धोनी के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के पक्षधर रहे हैं.

Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं पिछले चार सालों से कहता आ रहा हूं कि महेंद्र सिंह धोनी को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वह दूसरे एकदिवसीय में इसीलिए रन बना सका, क्योंकि उसने खुद को अधिक समय दिया. आप कितने भी अच्छे बल्लेबाज हों, आपको क्रीज पर टिकने और अच्छा खेलने के लिए समय चाहिए होता है.’

गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के बीच हुए करार समारोह में ये बातें कहीं.

गौरतलब है कि बुधवार को हुए दूसरे एकदिवसीय में भारत ने धोनी (नाबाद 92) की उम्दा पारी और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से हरा दिया.

गांगुली ने कहा, ‘इसमें कोई बहुत ज्ञान की बात नहीं है, यह सभी पर लागू होता है. चाहे वह मनोज तिवारी हों, सौरव गांगुली हों, सचिन तेंदुलकर हों सभी पर यह लागू होता है. तेंदुलकर आज इस कद के बल्लेबाज न होते यदि वह पारी की शुरुआत करने न उतरते.’

Live TV

Advertisement
Advertisement