पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार सुबह हल्का दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौरव गांगुली की सफल एंजियोप्लास्टी की गई. गांगुली अभी पहले से बेहतर हैं और उनकी हालत स्थिर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली को फोन कर दादा का हाल पूछा.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का पार्टनरशिप रिकॉर्ड है. सचिन और गांगुली की जोड़ी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 176 पारियों में 8,227 रन जोड़े हैं, जिसमें 26 बार शतकीय साझेदारी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा लता मंगेशकर ने भी डोना गांगुली को फोन कर सौरव की सेहत के बारे में जाना. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना की थी.
Just got to know about your ailment Sourav.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 2, 2021
Hope each passing day brings you closer to a full and speedy recovery! Get well soon. pic.twitter.com/NIC6pFRRdv
बता दें कि सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है. गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया. सौरव गांगुली की तबीयत खराब होने के बाद प्रशंसकों और क्रिकेटर्स के अलावा राजनेताओं की ओर से भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जाने लगी.
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली की पत्नी डोना से फोन पर बात की और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गांगुली का हालचाल लेने अस्पताल गई. पूर्व क्रिकेटर से मुलाकात के बाद ममता ने बताया कि वह अच्छा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि वह अभी ठीक हैं. बेड पर हैं. हालांकि मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने इससे पहले कभी भी अपना टेस्ट नहीं करवाया था. उन्होंने आगे कहा कि वो एक खिलाड़ी हैं. हम सोच भी नहीं सकते कि उन्हें ऐसी कोई समस्या थी. डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है. मैं यहां डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करती हूं.