scorecardresearch
 

Sourav Ganguly Youtuber Case: सौरव गांगुली पर विवादित वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली संग एक यूट्यूबर ने वीड‍ियो बनाकर अभद्रता की है, इस मामले की शिकायत के बाद कोलकाता पुल‍िस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. इस यूट्यूबर पर मानहानि और साइबर धमकी (साइबर बुल‍िंग) का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली संग यूट्यूबर मृण्मय दास (इनसेट में) ने की अभद्रता
सौरव गांगुली संग यूट्यूबर मृण्मय दास (इनसेट में) ने की अभद्रता

कोलकाता के आरजी कर कांड को लेकर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ है, इस दुखद घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस बीच कुछ लोगों ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली पर भी हमला बोला है. दरअसल, इस मामले में सौरव गांगुली ने बयान दिया था, बाद में पूर्व कप्तान ने कहा था क‍ि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.

Advertisement

गांगुली के बयान के बाद कुछ लोगों की तरह यूट्यूबर मृण्मय दास (सिनेबैप) ने भी सार्वजनिक रूप से सौरव पर वीड‍ियो बनाकर हमला बोला. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने यूट्यूबर के खिलाफ राज्य पुलिस की साइबर क्राइम विंग में शिकायत दर्ज कराई है. गांगुली ने अपनी श‍िकायत में कहा क‍ि उनको धमकाया गया. 

साइबर सेल में दर्ज शिकायत में साइबरबुलिंग और मानहानि का मामला दर्ज करने की मांग की गई है. यह शिकायत सौरव गांगुली की सेक्रेटरी तान‍िया भट्टाचार्य ने ईमेल के जरिए दर्ज करवाई गई है. 

सौरव गांगुली ने की कोलकाता पुल‍िस से श‍िकायत 

सौरव की सेक्रेटरी ने जो ईमेल पुल‍िस की साइबर सेल को भेजा है. उसमें लिखा है- मैं मृण्मय दास नाम के व्यक्ति से जुड़े साइबरबुलिंग और मानहानि के मामले की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह ईमेल लिख रहा हूं. इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो सौरव गांगुली को निशाना बनाता है, उनके ख‍िलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करता है और अपमानजनक कमेंट्स करता है, जो उनकी प्रतिष्ठा के लिए गर‍िमापूर्ण नहीं है. 

Advertisement

श‍िकायत में यह भी कहा गया है कि इस वीडियो के माध्यम से गांगुली पर हमला बोला गया है, उससे उनकी गरिमा और सम्मान का भी उल्लंघन हुआ है. श‍िकायत में गांगुली ने इस मामले में पुल‍िस को  हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. वहीं गांगुली के माध्यम से यह भी कहा गया है कि उनको इस तरह बदनाम करने और धमकाने के लिए मृण्मय दास के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement