टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने साफ किया है कि वह जल्द ही धोनी से बात करना चाहते हैं. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इस दौरान धोनी वेस्टइंडीज दौरे, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में भी धोनी शामिल नहीं हैं.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. एक ओर जहां चयनकर्ताओं ने बता दिया है कि वह धोनी की तरफ नहीं देख रहे हैं तो वहीं गांगुली ने कहा कि वह धोनी से बात करना चाहते हैं. सौरव गांगुली ने आईएएनएस से कहा, 'मैंने अभी तक धोनी से बात नहीं की है, देखते हैं क्या होता है.'
भारत ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेला. अगर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली न होते तो भारत के लिए यह मुमकिन भी नहीं था. यह गांगुली का सपना था और इसे साकार करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
हरभजन ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, गांगुली से की बदलने की मांग
गांगुली ने कहा कि इस मैच के दौरान वर्ल्ड कप फाइनल जैसा माहौल देखने को मिला. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, 'आप, आस-पास देखिए (प्रशंसकों को दिखाते हुए). क्या आपने यह देखा है? आपने कब आखिरी टेस्ट मैच में इतने दर्शक देखे थे? ऐसा लग रहा है कि यह विश्व कप का फाइनल हो.'
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के चेहरे पर इस मैच के आयोजन के प्रति संतुष्टि देखी जा सकती थी. चेहरे पर संतोष लाने के साथ ही गुलाबी गेंद टेस्ट मैच ने एक और काम किया और वो काम था गांगुली को 2001 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच की यादों को कुरेदने का, तब वह कप्तान थे.
गांगुली ने कहा, 'ओह! यह शानदार अहसास है. अच्छा महसूस होता है. अगर आप मुझसे पूछेंगे तो इसने मेरी 2001 के यादें ताजा कर दी हैं. इसी तरह टेस्ट क्रिकेट होनी चाहिए, खचाखच भरे स्टेडियम.' भारत के न्यूजीलैंड के दौरे पर क्या गुलाबी गेंद से मैच देखने को मिल सकता है? इस पर गांगुली ने कहा, 'अभी तक कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अभी हमारे पास समय है. देखते हैं.'