इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही है. साथ ही उन्होंने इस बार कोरोना के बीच आईपीएल मीडिया राइट्स के जरिए 40 हजार करोड़ रुपए की कमाई करने की उम्मीद जताई है.
इस नए सीजन में दो नई टीमें भी जुड़ने वाली हैं. दोनों नई टीम की नीलामी में पहले ही बीसीसीआई को 12,725 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है. इस तरह 2022 सीजन में भारतीय बोर्ड इस टी20 लीग से करीब 52 हजार करोड़ की कमाई कर सकता है.
जल्द निकाले जाएंगे मीडिया राइट्स के लिए टेंडर
दरअसल, गांगुली एक यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे. इसी दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि दो नई फ्रेंचाइजीज की नीलामी में पहले ही 12 हजार करोड़ की कमाई हो चुकी, जो काफी शानदार रही. अब हमें आईपीएल सीजन 2022 में मीडिया राइट्स से करीब 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए भी जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे.
तीन गुना ज्यादा कीमत मिलेगी मीडिया राइट्स से
मौजूदा समय में कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से अब तक 16,347 करोड़ रुपए की कमाई होती थी. अब अगले 5 साल यानी IPL 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स बेचने हैं. ऐसे में बीसीसीआई को इस बार तीन गुना ज्यादा कमाई होने का पूरा अनुमान है.
इस कमाई से भारतीय खेल को अलग ही लेवल पर ले जाएंगे
भारतीय क्रिकेट में जब 50 हजार करोड़ रुपए आएंगे तो बीसीसीआई को खेल को एक नए लेवल पर ले जाने में मदद मिलेगी. आईपीएल पहले ही भारतीय क्रिकेट को बहुत बड़ा फायदा पहुंचाता आ रहा है. अब इस नई कमाई के जरिए भारतीय खेल को बिल्कुल ही अलग लेवल पर ले जाया जा सकता है.