scorecardresearch
 

Rahul Dravid: ‘प्रैक्टिस के बाद स्टम्प, कोन उठा रहे थे द्रविड़’, कोच की सादगी के फैन हुए गांगुली

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने एक बार फिर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की है. सौरव गांगुली ने हाल ही में खत्म हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का एक वाक्या भी साझा किया.

Advertisement
X
Team India Head Coach Rahul Dravid (Photo: PTI)
Team India Head Coach Rahul Dravid (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल द्रविड़ को लेकर सौरव गांगुली का बयान
  • द्रविड़ को लेकर सुनाया एक मजेदार किस्सा

Rahul Dravid: टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ की सादगी हर किसी को उनका फैन बना देती है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी एक बार फिर टीम इंडिया के कोच और अपने दोस्त राहुल द्रविड़ की तारीफ की है. सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह राहुल द्रविड़ मैच की प्रैक्टिस के बाद खुद ही स्टम्प, कोन उठाकर चल दिए थे. 

सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के कोच बनने पर कहा कि मैं उनको बधाई देता हूं. मैंने सुना है कि कानपुर में प्रैक्टिस सेशन के बाद राहुल द्रविड़ खुद ही स्टम्प, कोन, बॉल उठाकर ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे. कैमरामैन के लिए ये एक बढ़िया विजुअल रहा होगा, लेकिन राहुल द्रविड़ इसी तरह के हैं.

गौरतलब है कि सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ लंबे वक्त तक एक साथ टीम इंडिया के लिए खेले हैं. दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में भी खेले हैं. 

रवि शास्त्री के कोच पद से हटने के बाद राहुल द्रविड़ को ये जिम्मेदारी दी गई है. राहुल द्रविड़ की सादगी शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में रही है. कानपुर टेस्ट के बाद शानदार पिच बनाने के लिए राहुल द्रविड़ ने अपनी ओर से ग्राउंड्समैन को 35 हजार रुपये दिए थे. 

कानपुर टेस्ट पांचों दिन तक खेला गया, आखिरी ओवर तक मैच हुआ और फिर भी ड्रॉ हो गया. कानपुर टेस्ट के लिए तैयार हुई पिच की काफी तारीफ हुई थी. राहुल द्रविड़ के ऐसा करने के बाद टीम इंडिया ने भी मुंबई टेस्ट के बाद ग्राउंड्समैन को अपनी ओर से आर्थिक मदद दी थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement