टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है. विराट कोहली के कप्तानी में दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से इसी महीने किया जाएगा. इस दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. कोहली ने टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली और दोनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कमान सौंप दी गई.
इसी दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने पर्सनली तौर पर कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. जबकि साउथ अफ्रीका रवाना होने से एक दिन पहले ही कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि बीसीसीआई की तरफ से किसी ने भी उन्हें टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा ही नहीं. अब तक इन आरोपों पर किसी का बयान नहीं आया है.
गांगुली को पसंद है कोहली का एटिट्यूड
इसी बीच गांगुली का कोहली पर एक बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, गांगुली हाल ही में गुरुग्राम के एक प्रोग्राम में पहुंचे थे. यहां सवाल किया गया कि उन्हें किस खिलाड़ी का एटिट्यूड पसंद है. इस पर गांगुली ने कहा कि मुझे विराट कोहली का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन वह लड़ाई बहुत करता है.
स्ट्रेस किस तरह दूर करते हैं गांगुली?
इसी इवेंट में गांगुली से एक और सवाल किया गया कि वे अपने जीवन में स्ट्रेस को किस तरह दूर करते हैं? इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने एक मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में तो स्ट्रेस है ही नहीं, सिर्फ पत्नी और गर्लफ्रेंड ही स्ट्रेस देती हैं.
हम कोहली वाले मामले को देख लेंगे
हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने पूरे प्रोग्राम के दौरान कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कोई बात नहीं की. कुछ ही समय पहले उनसे कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर एक सवाल पूछा था, जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि मैं इस मामले में अभी कुछ नहीं कहना चाहता. हम इस मामले को देख लेंगे. आप इसे बीसीसीआई पर ही छोड़ दीजिए.
साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट 26 दिसंबर को
भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है. यहां विराट कोहली के कप्तानी में दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से किया जाएगा. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से होगा. इसके बाद दोनों टीम के बीच 3 वनडे की सीरीज भी खेली जाएगी. यह सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी.