scorecardresearch
 

Sourav Ganguly On Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- वह अच्छे कोच...

गौैतम गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब जीता था. रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं. अब गौतम गंभीर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
X
Gambhir to succeed Dravid as Indian cricket head coach: Sources
Gambhir to succeed Dravid as Indian cricket head coach: Sources

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर काफी सुर्खियों में हैं. गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का खिताब जीता था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर अब टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं. गंभीर के राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच बनने की संभावना है. द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही समाप्त हो रहा है.

Advertisement

अब गौतम गंभीर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. 51 वर्षीय गांगुली ने कहा कि गौतम गंभीर ने अगर इस पद के लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे. सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि किसी भारतीय को ही हेड कोच बनाना चाहिए.

ganguly

गांगुली ने मुंबई एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मैं भारतीय कोच के पक्ष में हूं. अगर गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे.' गंभीर को भारतीय कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. गंभीर को नवंबर 2023 में केकेआर का मेंटर नियुक्त किया गया था. केकेआर गंभीर की कप्तानी में ही 2014 और 2016 के आईपीएल में चैम्पियन बनी थी.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने भी हाल में संकेत दिए थे कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी. शाह ने कहा था, 'राष्ट्रीय टीम के लिए उपयुक्त कोच ढूंढने की गहन प्रक्रिया है. हम ऐसे व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट संरचना की अच्छी समझ हो और जो इससे गुजरकर आगे बढ़े हों.'

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर गांगुली ने कही ये बात

सौरव गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा, 'भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है. भारत को एक टी20 टीम की तरह खेलना होगा. इस टीम में काफी प्रतिभा है.'

बीसीसीआई ने सोमवार (13 मई) को नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए थे. वहीं आवेदन करने की लास्ट तारीख 27 मई थी. बीसीसीआई ने द्रविड़ को वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक के लिए कोच नियुक्त किया था. मगर उसके बाद भारतीय बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया था. हालांकि इससे पहले ही बीसीसीआई ने नए कोच की प्रक्रिया शुरू कर दी. बता दें कि नए हेड कोच का कार्यकाल 3.5 साल के लिए रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement