पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच पिछले काफी समय से मन-मुटाव चल रहा है और इस बात का एहसास वह समय-समय पर एक दूसरे पर निशाना साध कर दिलाते रहते हैं. अभी हाल ही में एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद शास्त्री से जब भारत के बेस्ट कप्तानों के नाम पूछे गये तो उनकी लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी बात का जवाब सौरव गांगुली ने एक बंगाली चैट शो में दिया, सौरव ने कहा कि जब वह टीम की कप्तानी कर रहे थे शायद रवि शास्त्री ने तब कोई मैच नहीं देखा.
गौरतलब है कि रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा था कि सौरव एक जिम्मेदार कप्तान थे, लेकिन भारतीय टीम ने अनिल कुंबले के कप्तान बनने के बाद से अग्रेसिव खेलना और जीतना शुरू किया.