पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की सफलता का राज स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करना है जैसा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान नहीं कर पाए थे.
गांगुली ने कहा, 'मेरा मानना है कि शिखर को वर्ल्ड कप में स्वच्छंद खेलने के कारण सफलता मिली है. ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान ऐसा नहीं हो पाया था. अभी आपको हर बार ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेलना पड़ रहा है. आपके दिमाग में यह बात नहीं है कि मुझे फिर से मिशेल जॉनसन का सामना करना है, ओह मुझे फिर से मिशेल स्टार्क का सामना करना होगा.'
दादा ने कहा कि उन्हें पहले से भरोसा था कि भारत वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा. बतौर गांगुली, 'वर्ल्ड कप पूरी तरह से अलग तरह का खेल होता है. इस टूर्नामेंट के दौरान आपको हर समय ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में खेलने की जरूरत नहीं पड़ती है.' उन्होंने कहा, 'भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभाई है. गेंदबाजों ने सभी की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उमेश यादव शानदार है. यह देखकर अच्छा लगा कि एक गेंदबाज लगातार 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है. मोहित शर्मा सरप्राइज पैकेज हैं. जिस तरह से वह हर मैच के साथ सुधार कर रहा है वह बेजोड़ है.
-इनपुट भाषा से