नागपुर टी-20 में गेंदबाजों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में हरा तो दिया लेकिन अभी भी टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर असमंझ बना हुआ है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत में कहा कि कप्तान कोहली को तीसरे टी-20 मैच में बैटिंग आर्डर में बदलाव करना चाहिए, उन्होंने कहा कि मनीष पांडे को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए, वहीं रैना को चौथे नंबर आना चाहिए.
गांगुली बोले कि धोनी को ऊपर बैटिंग करने के लिए आना चाहिए. गांगुली ने कहा कि मैं इस बात को पिछले 4-5 वर्षों से कह रहा हूं कि उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए और खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए. टीम मैनेजमेंट को इस बात पर विचार करना चाहिए.
गांगुली ने कहा कि मैं फिनिशर शब्द में विश्वास नहीं करता हूं, क्योंकि 20 ओवर के मैच में आप पूरे ओवर खेल कर भी मैच को खत्म कर सकते है, अगर आप फील्ड पर सेट हैं तो आप अच्छा फिनिश हो सकता है.
गौरतलब है कि धोनी पिछले काफी लंबे समय से नीचे ही बल्लेबाजी करने उतर रहे हैं, यही वजह है कि धोनी जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज की टी-20 में एक भी फिफ्टी नहीं है. धोनी ने अभी तक 65 टी-20 मैचों में कुल 1153 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रहा है.