scorecardresearch
 

Sourav ganguly Security: सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा, अब मिलेगी इस कैटगरी की स‍िक्योरिटी

Sourav ganguly Security: पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है. उनकी सिक्योरिटी बढ़ाकर अब Z कैटगरी की कर दी गई है. गांगुली IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' नियुक्त किए गए हैं.

Advertisement
X
सौरव गांगुली (गेटी)
सौरव गांगुली (गेटी)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गांगुली को अब Z कैटगरी की सुरक्षा मिलेगी. सुरक्षा अपग्रेड करने का फैसला पश्च‍िम बंगाल की सरकार ने किया है. इस बात की पुष्ट‍ि एक वर‍िष्ठ अध‍िकारी ने की है. सौरव गांगुली  IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम में 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' की भूमिका न‍िभा रहे हैं.  

Advertisement

दरअसल, सौरव गांगुली की Y कैटगरी की सिक्योरिटी का कार्यकाल मंगलवार को खत्म हो रहा था. इसके बाद ही उनकी सुरक्षा अपग्रेड करने का फैसला किया गया. वर‍िष्ठ अध‍िकारी ने बताया- जैसे ही किसी VVIP की सिक्योरिटी की अवध‍ि खत्म होती है, इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत उसकी समीक्षा की जाती है, इसके बाद ही सौरव गांगुली की सुरक्षा अब Z कैटगरी की करने का फैसला किया गया है. 

मंगलवार को पश्च‍िम बंगाल सच‍िवालय से तीन प्रत‍िन‍िध‍ि सौरव गांगुली के कोलकाता के बेहाला में मौजूद ऑफिस पहुंचे. उन्होंने कोलकाता पुलिस के हेडक्वार्टर और स्थानीय पुलिस अध‍िकारियों संग बैठक की. इसके बाद ही इस बात का फैसला किया गया. 

इस अध‍िकारी ने बताया कि सौरव गांगुली वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. वह कोलकाता 21 मई को आएंगे. उस दिन से ही उन्हें उन्हें Z कैटगरी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

अब ऐसा रहेगा सिक्योरिटी का दायरा

Z कैटगरी की सिक्योरिटी मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की सुरक्षा में 8-10 पुलिस अध‍िकारी तैनात रहेंगे. वहीं Y कैटगरी की सुरक्षा के तहत उन्हें स्पेशल ब्रांच से तीन पुलिसकर्मी मिले थे, इसके अलावा तीन ही ऐसे सिक्योरिटी ऑफ‍िसर्स उनके कोलकाता के बेहाला में मौजूद घर पर तैनात रहते थे. 


 

Advertisement
Advertisement