टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. गुरुवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की.
घोषणा होने से पहले सौरव गांगुली CM ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे थे. मीटिंग के बाद बताया गया कि गांगुली को सर्वसम्मति से CAB का नया अध्यक्ष चुना गया है.
अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली ने कहा, 'मैं उन सभी 117 सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. हम सब मिलकर काम करेंगे.'
I am thankful to my colleagues for giving me this responsibility: Sourav Ganguly pic.twitter.com/chKaEirM5f
— ANI (@ANI_news) September 24, 2015
If the 117 members agree, I will take over the responsibility, will try and do the best-Sourav Ganguly
— ANI (@ANI_news) September 24, 2015
कैब अध्यक्ष को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पहले से ही दादा का समर्थन कर रही थी. सौरव गांगुली, जगमोहन डालमिया की जगह लेंगे, जिनका हाल में निधन हो गया था. डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया को CAB का संयुक्त सचिव बनाया गया है.