टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) का अध्यक्ष बनना तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक गांगुली के नाम पर एक हफ्ते में औपचारिक ऐलान हो जाएगा.
एक हफ्ते में कैब की एजीएम होगी, जिसमें गांगुली पर ऐलान हो जाएगा. कैब अध्यक्ष को लेकर ममता बनर्जी की सरकार भी दादा का समर्थन कर रही है. यही वजह है कि गांगुली का अध्यक्ष बनना तय है.
सौरव गांगुली, जगमोहन डालमिया की जगह लेंगे, जिनका हाल में निधन हो गया था.