scorecardresearch
 

Virat Kohli Vs Sourav Ganguly: कप्तानी विवाद के बाद कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे गांगुली!

कप्तानी को लेकर हुए विवाद के बात बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच ज़ुबानी जंग देखने को मिली थी. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो दावे किए थे, उसके बाद सौरव गांगुली उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे.

Advertisement
X
Virat Kohli, Sourav Ganguly (File)
Virat Kohli, Sourav Ganguly (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीसीसीआई बनाम कोहली मामले में एक और नया मोड़
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कोहली को नोटिस भेजना चाहते थे BCCI अध्यक्ष

Virat Kohli Vs Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसपर काफी हंगामा हुआ था. विराट कोहली द्वारा इसमें किए गए दावे के बाद सौरव गांगुली उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे. 

दरअसल, विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप की जब कप्तानी छोड़ी उसके बाद सौरव गांगुली ने ये दावा किया था कि उन्होंने कोहली से ऐसा नहीं करने को कहा था. लेकिन विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दावे को गलत साबित कर दिया. तब सौरव गांगुली उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.

जानकारी के मुताबिक, जय शाह ने सौरव गांगुली से बात की और उस मौके पर विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस ना भेजने की सलाह दी. क्योंकि तब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही थी, ऐसे में अगर टीम के कप्तान को नोटिस दिया जाता तब पूरा ध्यान बंट सकता था. यही कारण रहा कि सौरव गांगुली ने ऐसा नहीं किया.

Advertisement

क्लिक करें: कप्तानी पर घमासान, कोहली के दावे पर बोला BCCI- सितंबर में हुई थी बात, T-20 कप्तानी छोड़ने से रोका था 

गांगुली बनाम कोहली विवाद

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, बतौर कप्तान वर्ल्डकप उनका आखिरी टूर्नामेंट था. इसी के बाद सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने पर्सनली विराट से बात कर कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था या फिर वर्ल्डकप तक इंतज़ार करने को कहा था. 

हालांकि, विराट कोहली ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब उन्होंने दावा किया कि किसी ने भी उनसे कप्तानी ना छोड़ने की बात नहीं कही, बल्कि सेलेक्टर्स और बाकी लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया था. विराट कोहली के इस दावे के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सेलेक्टर्स की ओर से विराट कोहली को टी-20 वर्ल्डकप तक रुकने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था. क्योंकि सेलेक्टर्स व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं रखना चाहते थे. हालांकि, टी-20 की कप्तानी छोड़ते वक्त विराट कोहली ने कहा था कि वह वनडे, टेस्ट की कप्तानी करना चाहते हैं. वैसे अब साउथ अफ्रीका में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. 

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)

 

Advertisement
Advertisement