टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई जल्द ही अहम भूमिका सौंप सकती है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार गांगुली टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर भी जा सकते हैं.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा इस पक्ष में था कि क्रिकेट से जुड़े मामलों को क्रिकेटरों के हाथ में ही सौंपना चाहिए.' डालमिया के अनुसार जल्द ही इस सिलसिले में ऐलान होने वाला है.
बीसीसीआई की एडवाइजरी काउंसिल में सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री का भी नाम शामिल है. इसके लिए राहुल ड्रविड के नाम पर भी चर्चा हुई थी. लेकिन द्रविड़ ने ऐसी किसी जिम्मेदारी को संभालने से इंकार कर दिया.
बीसीसीआई की बैठक में टीम इंडिया के नए कोच का चयन होना है. मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इसके लिए सौरव गांगुली का नाम आगे आ रहा है. हालांकि गांगुली ने इससे इंकार किया है. इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि एन. श्रीनिवासन के करीबी माने जाने वाले रवि शास्त्री को हटाकर गांगुली को टीम डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.