भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सिर्फ दो अभ्यास मैच काफी नहीं होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला चार दिसंबर से शुरू होगी. उसके पहले दो दिवसीय दो अभ्यास मैच खेले जाने हैं.
गांगुली ने हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के लिये टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी जरूरी है, मैचों के बीच में नहीं. मैं पहले टेस्ट से पूर्व सिर्फ दो दिवसीय दो अभ्यास मैचों से खुश नहीं हूं.
उन्होंने कहा, 'इसके मायने हैं कि आपको पहले टेस्ट से पूर्व सिर्फ दो पारियां खेलने को मिलेंगी जो सही नहीं है. विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी तैयारी के लिए कम से कम चार पारियां खेलना चाहते होंगे. विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में भारत के सबसे सफल कप्तान गांगुली ने अपने दौर को याद किया.
उन्होंने कहा, 'ब्रिसबेन में 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने 323 रन बनाए और हमने 450 रन. एडिलेड में हमने 550 और सिडनी में 700 रन बनाये थे. हेडिंग्ले में 2002 में हमने 600 से ज्यादा रन बनाए थे. उस टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण थे. ये सभी आपको आत्मविश्वास देते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.'
भाषा से इनपुट