साउथ अफ्रीका 'ए' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के साथ सोमवार को होने वाले अपने मैच के लिए भारत 'ए' से एक अपील की है. अफ्रीकी टीम ने भारत से कहा है कि वह उसके बदले ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ टीम से भिड़ ले.
ऑस्ट्रेलिया इस ट्राइ सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. कंगारू टीम ने अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से तो भारत को 119 रनों से करारी शिकस्त दी है. ऐसा नहीं है कि अफ्रीकी टीम इस सीरीज में अपराजेय कंगारू टीम से मैच खेलने में डर गई हो.
दरअसल, आधी अफ्रीकी टीम इस समय घायल चल रही है और सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से मैच खेलने के लिए उनके पास पूरी टीम ही नहीं है. अफ्रीकी टीम के छह खिलाड़ी इस समय घायल चल रहे हैं, इसलिए उन्होंने सोमवार के मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए मेजबान भारत से अपील की है.
अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी चेन्नई की गर्मी और पेट की तकलीफ के कारण बीमार चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, साउथ अफ्रीका 'ए' के टीम प्रबंधन ने भारत के कोच राहुल द्रविड़ से कार्यक्रम में बदलाव के लिए आग्रह किया था. द्रविड़ ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और अब भारत 'ए' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार के बजाय सोमवार को खेलेगा.
रविवार को भी भारत के 12वें खिलाड़ी मनदीप सिंह को अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद अफ्रीकी टीम की ओर से फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा था. इससे पहले साउथ अफ्रीका ए के वीडियो विश्लेषक कोएर्टजन को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज एमथोकोजिसी शेजी की जगह फील्डिंग करते देखा गया था.
कोएर्टजन ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लगभग पकड़ ही लिया था, जिसके लिए महान सुनील गावस्कर ने भी उनकी तारीफ की जो उस समय कॉमेंट्री कर रहे थे.
इनपुट भाषा