दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका को 67 गेंद रहते 8 विकेट से पराजित किया. मेजबान टीम की जीत में इमरान ताहिर के तीन विकेट के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाबाद शतक और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी काम आई. दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. दूसरा वनडे 6 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा.
ताहिर के तीन अहम विकेट चटकाने से श्रीलंकाई पारी 47 ओवरों में 231 रनों पर सिमट गई थी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 38.5 ओवरों में दो विकेट पर 232 रन बनाकर जीत हासिल की. प्लेसिस ने 114 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के से नाबाद 112 रन बनाए, जबकि डिकॉक ने 81 रनों की 11 चौके जड़ित पारी खेली.
After a disappointing Test series against Sri Lanka, South Africa got back to winning ways with an eight-wicket victory in the first ODI in Johannesburg. #SAvSL REPORT ⬇️https://t.co/hobg7lRh7S pic.twitter.com/1O3TdLPSAr
— ICC (@ICC) March 3, 2019
अफ्रीकी टीम ने रीजा हेंड्रिक्स का विकेट दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर गंवा दिया, लेकिन इसके बाद डिकॉक और डुप्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की शानदार भागीदारी निभाई. डुप्लेसिस एक छोर पर डटे रहे, जबकि डिकॉक 24वें ओवर में अकिला धनंजय की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. टीम ने 150 रन पर दूसरा विकेट गंवाया. फिर डुप्लेसिस और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 32) ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर ताहिर ने 10 ओवरों में 26 रन देकर कुशल परेरा (33), कुशल मेंडिस (60) और धनंजय डि सिल्वा (39) को आउट कर अहम साझेदारियां तोड़ीं.
ताहिर अगले महीने 40 साल हो जाएंगे और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पिछले हफ्ते अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि वनडे में उनकी उपयोगिता कम नहीं हुई है. दक्षिण अफ्रीका के लिए चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी (60 रन पर तीन विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (8) और उपुल थरंगा (9) को पवेलियन भेजा.That's the end for Sri Lanka!
The batting side have collapsed from 210/5 to 231 all out. Imran Tahir has been the leading man for South Africa, picking up figures of 3/26 from his 10 overs. #SAvSL LIVE ⬇️https://t.co/334ZMDHrIh pic.twitter.com/m3egeqXSXI
— ICC (@ICC) March 3, 2019
कुशल परेरा और ओशादा फर्नांडो (49) ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की, जिसे ताहिर ने तोड़ा. इसके बाद टीम के शीर्ष स्कोरर कुशल मेंडिस और धनंजय डि सिल्वा ने पांचवें विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की, लेकिन दोनों बल्लेबाज ताहिर का शिकार बने.