scorecardresearch
 

दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत, स्टेन के 400 विकेट पूरे

वनडे के बाद टेस्ट मैचों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के इरादे से उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
बांग्लादेश का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
बांग्लादेश का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

वनडे के बाद टेस्ट मैचों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के इरादे से उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

शुरुआत में ही लगा झटका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को पांचवें ही ओवर में स्पीड थ्रिल डेल स्टेन ने झटका दिया. तामिम इकबाल के रूप में उन्होंने अपने करियर का 400वां विकेट झटका लेकिन इसके बाद इमरूल कायेस और मोमिनुल हक ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ दिए. इसके बाद अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने जेपी ड्यूमिनी को गेंद थमाया. ड्यूमिनी ने आते ही लगातार दो विकेट झटक लिए. मैच के 32वें ओवर की चौथी गेंद पर जहां उन्होंने मोमिनुल हक (40) को चलता किया वहीं 34वें ओवर की पहली ही गेंद पर इमरूल कायेस (30) भी पगबाधा आउट हो गए. फिलहाल मैदान पर महमदुल्ला और कप्तान मुशफिकर रहीम संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन दोनों ने 40 रनों से अधिक की साझेदारी कर ली है. गौरतलब है कि पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनाई थी.

Advertisement

देखें मैच का ताजा हाल

400 टेस्ट विकेट लेने वाले 13वें क्रिकेटर बने स्टेन
स्टेन से ज्यादा टेस्ट विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ शान पोलाक (421) ने लिए हैं. अपना 80वां टेस्ट खेल रहे स्टेन इसके साथ ही टेस्ट मैचों में 400 या अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज भी बन गए. वह उन तीन मौजूदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जो यह कमाल कर चुके हैं. इनमें भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी हैं.

Advertisement
Advertisement