scorecardresearch
 

South Africa vs Pakistan 1st Test: पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में... अब एक स्पॉट के लिए 3 टीमों में जंग 

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अब एक स्पॉट के लिए तीन टीमें रेस में हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका शामिल है. WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल अगले साल 11-15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.

Advertisement
X
South Africa Cricket Team (Photo- AFP)
South Africa Cricket Team (Photo- AFP)

साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली है. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर ये उपलब्धि हासिल की. मुकाबले में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने खेल के चौथे दिन (29 दिसंबर) के दूसरे सत्र में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका पहली बार WTC फाइनल में पहुंचा है.

Advertisement

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने एक समय 99 रनों पर ही आठ विकेट खो दिए थे. यहां से मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 51 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करके साउथ अफ्रीका को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. रबाडा 31 और जानसेन 16 रन पर नॉटआउट रहे. तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन जानसेन-रबाडा ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में फाइनल में साउथ अफ्रीक की तो एंट्री हो गई है, लेकिन दूसरी टीम का इंतजार जारी है. अब एक स्पॉट के लिए तीन टीमें रेस में बनी हुई हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका शामिल है. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से पहले ही आउट हो चुके हैं. WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल अगले साल 11-15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.

Advertisement

भारत के लिए ये है फाइनल का समीकरण

♦ भारतीय टीम को आसानी से फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट (मेलबर्न भी शामिल) जीतने होंगे. यदि भारतीय टीम एक भी मुकाबला ड्रॉ कराती है या हारती है तो उसे दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

♦ यदि भारतीय टीम सीरीज को 2-1 से जीतती है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज में कम से कम एक मैच को ड्रॉ करा ले.

♦  यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है, तो भारत 55.26 प्रतिशत अंकों पर समाप्त होगा. ऐसे में भारतीय टीम तभी फाइनल में पहुंचेगी जब श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 या 2-0 से जीत हासिल करे.

♦ यदि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर छूटते हैं तो भारतीय टीम 53.51 अंकों पर समाप्त करेगी. ऐसे में भारत तभी फाइनल में पहुंचेगा, जब श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीते या 0-0 से बराबरी करे. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 0-0 से बराबर होने पर ऑस्ट्रेलिया के भारत के समान 53.51 प्रतिशत अंक होंगे. लेकिन इस चक्र में अधिक सीरीज जीतने के आधार पर भारत उससे आगे रहेगा. यदि श्रीलंका 2-0 से सीरीज जीतता है, तो वो भारत से आगे हो जाएगा.

Advertisement

♦  यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-2 से हार जाती है तो वो 51.75 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल की रेस बाहर हो जाएगी.

wtc table

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं. जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement