scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीकी टीम संतुलितः ब्रायन मैकमिलन

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ब्रायन मैकमिलन ने यह मानने से इंकार कर दिया है कि वर्ल्ड कप में खेल रही उनके देश की टीम संयोजन के लिहाज से संतुलित है.

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ब्रायन मैकमिलन ने यह मानने से इंकार कर दिया है कि वर्ल्ड कप में खेल रही उनके देश की टीम संयोजन के लिहाज से संतुलित है. दक्षिण अफ्रीका के लिए 38 टेस्ट और 78 एकदिवसीय मैच खेलने वाले मैकमिलन ने वेबसाइट क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं नहीं समझता कि आज की टीम का संतुलन अच्छा है. यह टीम न तो मानसिक तौर पर संतुलित है और न ही शारीरिक और प्रतिभा की कसौटी पर संतुलन के मानकों को पूरा करती है.’

Advertisement

डिविलियर्स ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे तेज 150 रनों का रिकॉर्ड

तो फिर मैकमिलन के हिसाब से आज की सबसे संतुलित टीम क्या होती, इसके जवाब में मैकमिलन ने कहा, ‘मुझे अगर टीम चुननी होती तो मैं रायन मैक्लॉरेन, एल्बी मोर्कल और डीन एग्लर जैसे खिलाड़ियों को जरूर चुनता. मैक्लॉरेन और एल्बी अनुभव के आधार पर आपके लिए फायदेमंद साबित होते और एल्गर अपनी लड़ने की क्षमता के कारण टीम के लिए फायदेमंद साबित होते.’

वर्ष 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में द. अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे मैकमिलन ने कहा, ‘मैं वायने पार्नेल, फरहान बेहारदीन और क्विंटन दे कॉक जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुनता, क्योंकि इनके पास अनुभव नहीं है.’

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में तीन और एकदिवसीय मैचों में एक शतक लगा चुके 51 साल के मैकमिलन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अब्राहम डिविलियर्स विकेटकीपर की भूमिका में उतरें क्योंकि यह वर्ल्ड कप है और यह फैसला टीम के हक में होता. अगर डिविलियर्स चोटिल हो जाते या थक जाते तो फिर एग्लर यह काम कर सकते थे.’

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement