scorecardresearch
 

मोर्केल ने कहा, स्टेन की फिटनेस पर कुछ कहा नहीं जा सकता

दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने नेट्स में कुछ देर गेंदबाजी की जिससे भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में उन्हें शामिल करने की उम्मीद जगी है लेकिन उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार मोर्ने मोर्केल ने कहा कि अभी उनकी फिटनेस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Advertisement
X
मोर्ने मोर्केल
मोर्ने मोर्केल

दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने नेट्स में कुछ देर गेंदबाजी की जिससे भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में उन्हें शामिल करने की उम्मीद जगी है लेकिन उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार मोर्ने मोर्केल ने कहा कि अभी उनकी फिटनेस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Advertisement

मोर्केल ने कहा कि स्टेन को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा और उनकी प्रगति पर नजर रखी जा रही है और उन्हें टीम में शामिल करने का अंतिम फैसला यहां जामथा के वीसीए स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के पहले दिन सुबह किया जाएगा.

मोर्केल ने कहा, ‘डेल ने सुबह गेंदबाजी की. यह हमारे लिए खुशी की बात है. बेशक ग्रोइन नाजुक चोट है. इसलिए मुझे लगता है कि हम उस पर नजर रखेंगे और उसे फैसला करने के लिए बुधवार सुबह नौ बजे तक का समय देंगे.’ मोर्केल ने कहा कि पांच साल पहले इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की पारी की जीत के दौरान 10 विकेट चटकाने वाले स्टेन पर फैसला टीम का मेडिकल स्टाफ लेगा.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेडिकल टीम अंतिम फैसला करेगी. आप ऐसे गेंदबाज को नहीं चुनना चाहते जो मैच के बीच में चोटिल हो गए और टीम का संयोजन खराब हो. डेल मैदान पर उतरने को बेताब. दुआ कर रहे हैं।’’ चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ने के बाद मोर्केल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दुनिया की नंबर एक टीम है और आगामी मैच में उसे अच्छा प्रदर्शन करना ही चाहिए.

Advertisement

मोर्केल ने कहा, ‘हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम हैं. (ड्रेसिंग रूम का माहौल) काफी सकारात्मक है. पहले टेस्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम बुधवार को नई शुरुआत करेंगे. हम मैदान पर योगदान देने के लिए भूखे हैं. हम ड्रेसिंग रूप में यही बात कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘काफी अच्छी यादें (इस आयोजन स्थल को लेकर जहां दक्षिण अफ्रीका 2010 में पारी के अंतर से जीता) हैं लेकिन आपको इन चीजों को अलग रखना होगा और अनुशासित क्रिकेट पर ध्यान देना होगा. मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा. हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम हैं. हमें यह दिखाने की जरूरत है. हालात कुछ भी हों लोगों आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी.’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘पूरे दौरे के दौरान हम चोटों (स्टेन, वर्नन फिलेंडर चोट के कारण स्वदेश लौटे, जीन पाल डुमिनी हाथ में चोट के बाद फिट) से परेशान रहे. लेकिन हमारे लिए कोई बहाना नहीं है. हमें नतीजा देना होगा. उम्मीद करते हैं कि हम पांच दिन अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.’ मोर्केल ने कहा कि टीम को यहां भी स्पिन के अनुकूल हालात की जानकारी है.

उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजी इकाई के रूप में यहां आकर हम अपनी अनुकूल चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते. हमें पता है कि हमें स्पिन की अनुकूल पिचें मिलेंगी. हम किस तरह की तैयारी करेंगे यह हमारे लिए अहम है. निजी नजरिए से यह अच्छी गेंदबाजी करना है और अगर हम बल्लेबाजों पर दबाव बना पाए तो अच्छा रहेगा.’ मोर्केल ने कहा कि टीम के पास दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतरने का विकल्प है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर विकल्प है. हमें देखना होगा. हमारे पास साइमन हार्पर और डेन पीट हैं.’

Advertisement
Advertisement