India in South Africa 2023-24: वनडे वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका का दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसके तहत टीम इंडिया रविवार (10 दिसंबर) से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कर रही है. पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाहर हो गए हैं, उनकी जगह ब्यूरेन हेंड्रिक्स लेंगे.
लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है. एनगिडी दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरेंगे. एनगिडी आखिरी बार ODI वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में खेले थे.
लुंगी टीम इंडिया के खिलाफ आगे खेलेंगे या नही, इस पर फैसला महीने के अंत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किया जाएगा. एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण की कमान संभालनी थी, टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है.
तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 फॉर्मेट में ही खेला था, उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट लिए हैं. उनके नाम 8 वनडे में 6 और 1 टेस्ट में 6 विकेट हैं.
Focused on the task at hand this Sunday 🧐
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 7, 2023
New faces and new opportunities for the Proteas 🏏
Durban are you ready for the first T20I between #SAvIND 🇿🇦🇮🇳#WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/DER9K0sMwZ
लुंगी एनगिडी का क्रिकेट करियर
17 टेस्ट : 51 विकेट
56 वनडे: 88 विकेट
40 टी20 इंटरनेशनल: 60 विकेट
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की T20I टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
साउथ अफ्रीका दौरे 2023-2024 का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे