scorecardresearch
 

अफ्रीकी कप्तान बोले- ऑस्ट्रेलिया को गेंद से छेड़छाड़ का ताना नहीं मारेंगे

साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पर्थ में दौरे का पहला वनडे 4 नवंबर को खेला जाएगा. अगले दो वनडे 9 और 11 नवंबर को क्रमश: एडिलेड और होबार्ट में होंगे. दौरे का एकमात्र टी-20 17 नवंबर को खेला जाएगा.

Advertisement
X
फाफ डु प्लेसिस (फाइल फोटो)
फाफ डु प्लेसिस (फाइल फोटो)

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे मैचों की सीरीज में उनके खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ विवाद का ताना नहीं मारेंगे, जिसके कारण विपक्षी टीम के तीन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया था.

इस विवाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पिछले आठ महीने काफी तनावपूर्ण रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके बाद से मैदान पर भी अच्छा नहीं कर सकी है, उसे दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज से हार के बाद पाकिस्तान से पराजय का मुंह देखना पड़ा और टीम इंग्लैंड से वनडे सीरीज में हार गई.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच में खेले थे, जिसमें गेंद से छेड़छाड़ वाली घटना हुई थी और जिसके बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लग गया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी टीम बीते समय की बातों को मैदान पर नहीं लाएगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि बतौर टीम हम उन बातों को मैदान पर लाएंगे. इसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है, यह बीते समय की बात है. हम मैदान पर क्रिकेट ही खेलेंगे.’ हाल की असफलताओं के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन को वनडे कप्तानी से हटा दिया और अब यह जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच संभालेंगे.

Advertisement
Advertisement