scorecardresearch
 

चटगांव टेस्टः बांग्लादेश ने बनाया टेस्ट में अपना 'बेस्ट' स्कोर, द. अफ्रीका की अच्छी शुरुआत

चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया. बांग्लादेश ने पहली पारी के आधार पर 78 रनों की बढ़त ली.

Advertisement
X
टेस्ट में BAN ने बनाया अपना बेस्ट स्कोर
टेस्ट में BAN ने बनाया अपना बेस्ट स्कोर

चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया. बांग्लादेश ने पहली पारी के आधार पर 78 रनों की बढ़त ली. बारिश ने तीसरे दिन के खेल में भी खलल डाला. स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 61 रन बना लिए हैं.

Advertisement

बांग्लादेश ने टेस्ट में बनाया अपना बेस्ट स्कोर
स्टिआन वान जिल 33 और डीन एल्गर 28 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इससे पहले लिट्टन दास की पहली टेस्ट हाफसेंचुरी और शाकिब अल हसन के साथ छठे विकेट के लिये 82 रनों की साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने पहली पारी में 326 रन बनाए . दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे और तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल 24.5 ओवर पहले खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए थे.

दक्षिण अफ्रीका अभी भी बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोर से 17 रन पीछे है. मेहमान टीम के लिए तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 78 रन देकर तीन विकेट लिए और वह 400 टेस्ट विकेट लेने वाले शॉन पोलाक के बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए.

Advertisement

स्टेन और हार्मर ने दिखाया दम
ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने भी तीन विकेट लिए जिनमें दास और शाकिब के विकेट शामिल थे. दास ने 102 गेंद में सात चौकों की मदद से 50 रन बनाए. पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद शाहिद ने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली. स्टेन ने मुशफिकुर रहीम को 28 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करके लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र सफलता दिलाई.

SA के काम आया डीआरएस
रहीम को पहले नॉट आउट करार दिए गए लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और उसे कामयाबी मिली. इसके बाद दास ने बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर के पार पहुंचाया. अगली गेंद पर एक रन लेकर उसने टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 252 रन पर पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इससे पहले आठ टेस्ट हार चुकी बांग्लादेश टीम ने शुरुआत अच्छी की थी. मोहम्मद महमुदुल्लाह ने 67 और तमीम इकबाल ने 57 रन बनाये थे.

Advertisement
Advertisement