दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को केपटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा अपने पास बरकरार रखा. यही नहीं उसे 01 अप्रैल तक नंबर एक पर रहने के लिए पांच लाख डॉलर का नकद इनाम भी मिलेगा.
सीरीज में जीत का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैचों का परिणाम कुछ भी रहे, दक्षिण अफ्रीका को 01 अप्रैल की अंतिम समय सीमा तक नंबर एक से नहीं हटाया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के 124 रेटिंग अंक हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट जीत भी लेता है तब भी उसके 119 रेटिंग अंक रहेंगे और वह दूसरे स्थान पर ही रहेगा.
इसके लिए उसे 390,000 डॉलर का पुरस्कार मिलेगा. सिडनी में हार से ऑस्ट्रेलिया का एक अंक कम होगा लेकिन वह तब भी तीसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड और चौथी रैंकिंग के पाकिस्तान से ऊपर रहेगा. इग्लैंड को तीसरे स्थान पर रहने के लिए 280,000 डॉलर और पाकिस्तान को चौथे स्थान पर रहने के लिये 170,000 डॉलर मिलेंगे. श्रीलंका अभी 101 अंक के साथ पांचवें और भारत 96 अंक के साथ छठे नंबर पर है.
इनपुट भाषा से