scorecardresearch
 

फिर दक्षिण अफ्रीका के माथे से नहीं धुला 'चोकर्स' का दाग

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने 1992 से वर्ल्ड कप खेलना शुरू किया और 16 सालों से अपने माथे से चोकर्स का दाग धोना चाहती है. लेकिन एकबार फिर टीम ऐसा करने में आखिरी समय पर फेल हो गई.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने 1992 से वर्ल्ड कप खेलना शुरू किया और 16 सालों से अपने माथे से 'चोकर्स' का दाग धोना चाहती है. लेकिन एकबार फिर टीम ऐसा करने में आखिरी समय पर फेल हो गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांच के चरम तक पहुंचे मैच में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका 1992 से आज तक 7 बार वर्ल्ड कप खेल चुकी है और चार बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद फाइनल में नहीं पहुंच पाई है.

Advertisement

कब और कैसे मिला चोकर्स का टैग
वर्ल्ड कप में हर बार जीत की प्रबल दावेदार होने के बावजूद ये टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है और इसीलिए उन्हें चोकर्स के टैग से नवाजा गया है. 1999 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका हारी थी उसके बाद से ही उन्हें चोकर्स कहा जाने लगा. 1999 में दक्षिण अफ्रीका ग्रुप 'ए' में टॉप पर रहा और सुपर सिक्स में जगह बनाई. उसने तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका मुकाबला टाई रहा, दोनों टीमों ने 213-213 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया सुपर सिक्स चरण में दूसरे स्थान पर था, इसलिए फाइनल में पहुंच गया. ये एक जबरदस्त मैच था जिसमें आखिरी जोड़ी के तौर पर क्लूजनर और एलन डोनाल्ड पिच पर थे. लेकिन हड़बड़ी में डोनाल्ड रन आउट हो गए. इस मैच के बाद से ही दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स कहा जाने लगा.

Advertisement

2003 वर्ल्ड कप
2003 में दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका से मैच टाई छूटा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 268 रन बनाए. डकवर्थ लुईस मेथड के बाद लक्ष्य 45 ओवर में 230 रन दिया गया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 229 रन बना सकी और मैच टाई पर खत्म हुआ. इस साल दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई.

2007 वर्ल्ड कप
ग्रुप 'ए' में दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर रहा. उसने सुपर-8 में जगह बनाई. यहां टीम चौथे स्थान पर रही. सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका फिर मायूस हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था.

2011 वर्ल्ड कप
2011 में दक्षिण अफ्रीका को क्वार्टर फाइनल में हार मिली. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ग्रुप 'बी' में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

2015 वर्ल्ड कप
एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीकी टीम पर दबाव साफ नजर आया. कई कैच छोड़े और रन आउट के दो अहम मौके भी गंवाए. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद अपनी मायूसी छुपा नहीं पाए और मैदान पर ही रो पड़े. इस टैग से छुटकारा पाने के लिए इस टीम को चार का लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement