scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान, टी-20 में विराट को आराम

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम में पर अपनी मुहर लगा दी है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम में पर अपनी मुहर लगा दी है. जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए सोमवार को पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी वापसी करने में सफल रहे.

चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद की अगुवाई में हुई बैठक में चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका की परिस्थिति को देखते हुए अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है. टीम में पांच तेज गेंदबाजों के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं जिन्होंने श्रीलंकाई श्रृंखला से विश्राम लिया था.

कोहली की अगुवाई वाली टीम में बल्लेबाजी और स्पिन विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ऋद्विमान साहा के साथ पार्थिव को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. पार्थिव ने एक साल बाद टीम में वापसी की है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगा जिसका पहला मैच पांच जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा.

Advertisement

पिछले कुछ समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित सदस्य रहे बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बुमराह ने अब तक 28 वनडे में 52 विकेट और 30 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 40 विकेट लिए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम पर 26 मैचों में 89 विकेट दर्ज हैं.

खिलाड़ियों से नाम इस प्रकार से हैं:- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के. एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवेश्नर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल और उमेश यादव.

कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की तरह टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से भी विश्राम दिया गया है. विराट की जगह रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे. वॉशिंगटन सुंदर, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट और दीपक हुड्डा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट.

Advertisement
Advertisement