scorecardresearch
 

INDvsSA LIVE: पांचवें दिन का खेल रद्द, टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त

भारत  और द. अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट बंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Advertisement
X
दूसरा टेस्ट रद्द समाप्त
दूसरा टेस्ट रद्द समाप्त

11:35AM अंपायरों ने मैदान के हालात को देखते हुए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल भी रद्द घोषित कर दिया. इसके साथ ही भारत और द. अफ्रीका के बीच हुए इस टेस्ट में महज एक दिन का ही खेल हो सका.
10:05 AM
अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया लेकिन वो आउटफील्ड की हालत से संतुष्ट नहीं दिखे जिसके बाद उन्होंने 11:30 बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया है.

Advertisement

09:00AM बारिश के चलते लगातार तीन दिनों का खेल बर्बाद होने के बाद आज के खेल पर भी संकट मंडरा रहा है. सुबह 9:15 बजे शुरू होने वाले खेल से पहले अंपायरों ने 10 बजे एक बार फिर से मैदान का निरीक्षण करने का फैसला किया. इस परीक्षण के बाद ही तय होगा कि आगे क्या करना है.
इससे पहले कल भी कई बार के निरीक्षण के बाद खेल रद्द घोषित कर दिया गया था.
02:35 PM
बारिश के चलते लगातार तीसरे दिन भी बिना एक भी गेंद फेंके खेल रद्द हो गया.

01:50PM
चौथे दिन मैच शुरू होने से पहले ही फिर बारिश शुरू हो गई जिसके चलते आज का खेल होने की संभावनाएं बेहद कम हो गई हैं.

01:10PM
बारिश के चलते दो दिन से भी ज्यादा का खेल बर्बाद होने के बाद फाइनली अब अंपायरों ने मैच के चौथे दिन खेल शुरू करने की घोषणा कर दी है. आज सुबह से तीन बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने दोपहर दो बजे से खेल के शुरू होने की घोषणा की.
बंगलुरु टेस्ट में दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते बर्बाद होने के बाद चौथे दिन लंच तक का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. अंपायर सुबह से दो बार मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं. अगले निरीक्षण के लिए दोपहर एक बजे का टाइम दिया गया है.

Advertisement

10:00 AM
अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. मैदान से सारे कवर्स हटाए गए. जल्द ही मैच शुरू हो सकता है.

10:18 AM
अंपायरों ने मैदान के निरीक्षण के बाद पहले सेशन का खेल रद्द घोषित किया. 11:30 बजे फिर होगा मैदान का निरीक्षण

हालांकि अगर आज सुबह हुई हल्की बारिश को छोड़ दें तो बंगलुरु में सोमवार दोपहर के बाद से बारिश नहीं हुई है. मैदान से पिच को छोड़कर बाकी सारे कवर्स सुबह हटा लिए गए थे और अंपायरों के निरीक्षण से थोड़ी देर पहले पिच से भी कवर हटा लिया गया था. अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद चौथे दिन के पहले सेशन का खेल रद्द घोषित कर दिया.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड
भारत
80-0, धवन-45, विजय-28

द. अफ्रीका
214 ऑलआउट

Advertisement
Advertisement