जिस दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जनवरी में खेली गई वनडे सीरीज में भारत का सफाया किया था, उसी टीम को बांग्लादेश के हाथों 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात मिली है. बांग्लादेश ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से कब्जा किया और एक नया इतिहास बनाया है. बांग्लादेश ने इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से मात दी थी.
154 रन पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका
तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. जिसके बाद ओपनर जानेमन मलान (39) और क्विंटन डिकॉक (12) ने पहले विकेट के लिए 7 ओवरों में 46 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद जानेमन मलान ने काइल वेरीन के साथ क्रीज पर कुछ समय बिताया, लेकिन दूसरा विकेट गिरते ही दक्षिण अफ्रीका के विकेटों की झड़ी लगना शुरू हो गई. तास्कीन अहमद ने 5 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 126 रन कर दिया.
निचले क्रम के बल्लेबाज केशव महाराज (28) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर कुछ रन जोड़े जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 154 तक पहुंच पाया. बांग्लादेश की ओर से तास्कीन अहमद ने 5, शाकिब अल हसन ने 2, शोरिफुर इस्लाम और मेहदी हसन ने 1-1 विकेट लिया. बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज जीत कर इतिहास रचने के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला.
तमीम ने खेली 87 रनों की पारी
इस लक्ष्य का पीछा करने में बांग्लादेश ने कोई भी हड़बड़ी नहीं दिखाई. कप्तान तमीम इकबाल ने शानदार 87 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उन्होंने लिटन दास (48) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की जिसने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक नई इबारत लिखी. बांग्लादेश ने जनवरी में न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भी कीवी टीम को हराकर सबको चौंका दिया था. अब बांग्लादेश की यह जीत सीमित ओवरों की क्रिकेट में बांग्लादेश की इमेज का मेकओवर करने के लिए काफी होगी.
इस सीरीज में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की 2023 विश्व कप में सीधे प्रवेश की कोशिशों को भी झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में हार के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 9वें पायदान पर है. इस लीग की 8 टीमों (भारत मेजबान देश) को 2023 के विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा. बाकी दो टीमों का चयन साल 2023 में जिम्बाब्वे में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर से होना है. इस टेबल पर 120 अंकों के साथ बांग्लादेश पहले नंबर पर है.