scorecardresearch
 

SA vs BAN: बांग्लादेश के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका, मिला 155 रनों का लक्ष्य

साल 2022 की शुरुआत में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. अब बांग्लादेश के पास दक्षिण अफ्रीका में भी इतिहास बनाने का मौका है.

Advertisement
X
Taskin Ahmed (Getty)
Taskin Ahmed (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रिका 154 रन पर सिमटी
  • बांग्लादेश के पास सीरीज जीतने का मौका
  • बांग्लादेश को मिला 155 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर से खस्ता हालात में नजर आ रही है. 1-1 से बराबर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी वनडे मुकाबले में 154 रनों पर समेट दिया.

Advertisement

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 5 विकेट झटके. तस्कीन के अलावा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मुस्ताफिजुर रहमान के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. हालांकि वह कोई भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. 

बांग्लादेश ने पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले पहले वनडे मुकाबले में 38 रनों से मात दी थी. जिसके बाद जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी.

बांग्लादेश के पास तीसरे वनडे में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने का भी मौका है. दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर शुरुआत की लेकिन तस्कीन अहमद के एक स्पेल ने बांग्लादेश को मुकाबले में वापसी का रास्ता दिखा दिया. 

दक्षिण अफ्रीका के लिए जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. तस्कीन अहमद के अलावा शाकिब अल हसन ने 2, मेहंदी हसन और शोरिफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट झटके. तस्कीन ने बाकी गेंदबाजों के साथ मिलकर 14वें ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट निकाल लिए, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पारी के दौरान वापसी नहीं कर पाई. हालांकि अंत में केशव महाराज ने आखिरी में कुछ शॉट लगाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. 

Advertisement

बांग्लादेश को सीरीज जीतने के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला है, साल 2022 की शुरुआत मे न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में अपना पहला टेस्ट जीतने वाली बांग्लादेश के पास दक्षिण अफ्रीका में भी इतिहास रचने का मौका है. 

 

Advertisement
Advertisement