India vs South Africa Test: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है. भारतीय टीम अब तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है. हांलाकि, इस सीरीज के पहले टेस्ट में बारिश की अहम भूमिका रहने वाली है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो मैच के पहले दिन बारिश की आशंका बेहद कम है, लेकिन दूसरे दिन 97% बताई जा रही है. मैच के पांचों दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. दूसरे दिन बारिश की आशंका बेहद ही ज्यादा है. यदि ऐसा रहा तो टेस्ट में नतीजा निकलना मुश्किल हो जाएगा. आइए जानते हैं मैच के पांचों दिन मौसम का हाल
साउथ अफ्रीका को अब तक उसके घर में नहीं हराया
दरअसल, भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से एक में भी सफलता हासिल नहीं की. छह बार मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है, जबकि एक बार 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली बार 2018 में साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम को 2-1 से हराया था.