आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है. टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. शनिवार (7अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवरों में 326 रनों पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 102 रनों से मैच जीत लिया.
श्रीलंकाई टीम की ओर से कुसल मेंडिस ने महज 42 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे. वहीं चरिथ असलंका ने आठ चौके और चार छक्के की मदद से 65 गेंदों पर 79 रनों का योगदान दिया. कप्तान दासुन शनाका ने भी 68 रनों (6 चौके, तीन छक्के) की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं कगिसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को जानसेन को एक-एक विकेट मिला. रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाले एडेन मार्करम प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
A Men's @cricketworldcup record-breaking century helps Aiden Markram win the coveted @aramco #POTM award ⚡#CWC23 | #SAvSL pic.twitter.com/RDsy6BI5xu
— ICC (@ICC) October 7, 2023
श्रीलंका के ऐसे गिरे विकेट्स: (326/10)
• पहला विकेट- पथुम निसंका 0 रन (1/1)
• दूसरा विकेट- कुसल परेरा 7 रन (67/2)
• तीसरा विकेट- कुसल मेंडिस 76 रन (109/3)
• चौथा विकेट- सदीरा समरविक्रमा 23 रन (111/4)
• पांचवां विकेट- धनंजय डिसिल्वा 11 रन (150/5)
• छठा विकेट- चरिथ असलंका 79 रन (232/6)
• सातवां विकेट- डुनिथ वेलालगे 0 रन (233/7)
• आठवां विकेट- दासुन शनाका 68 रन (291/8)
• नौवां विकेट- कासुन राजिथा 33 रन (322/9)
• दसवां विकेट- मथीशा पथिराना 5 रन (326/10)
मार्करम ने WC के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उसने 10 रन के स्कोर पर ही कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गंवा दिया. बावुमा को दिलशान मदुशंका ने चलता किया. बावुमा के आउट होने के बाद क्विंटन डिकॉक और रस्सी वैन डर डुसेन ने मोर्चा संभाला. डुसेन-डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की.
डिकॉक ने 84 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डुसेन ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए. डुसेन ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. डिकॉक-डुसेन के बाद एडेन मार्करम का जलवा देखने को मिला. मार्करम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
यह ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा. मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ओ ब्रायन ने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाया था. मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक और रस्सी वैन डर डुसेन की शतकीय पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ के मैदान पर छह विकेट पर 417 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका के ऐसे गिरे विकेट्स: (428य5)
• पहला विकेट- टेम्बा बावुमा 8 रन (10/1)
• दूसरा विकेट- क्विंटन डिकॉक 100 रन (214/2)
• तीसरा विकेट- रस्सी वैन डर डुसेन 108 रन (264/3)
• चौथा विकेट- हेनरिक क्लासेन 32 रन (342/4)
• पांचवां विकेट- एडेन मार्करम 106 रन (383/5)
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: कुसल परेरा, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.