साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. मैच में सिर्फ 7.3 ओवरों का खेल हुआ. इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले.
South Africa's game against West Indies has been abandoned.
Both sides take home one point.#CWC19 pic.twitter.com/AEC59lTGDN
— ICC (@ICC) June 10, 2019
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहत खराब रही. हाशिम अमला (6) और मार्करम सस्ते में निपट गए. दोनों बल्लेबाजों को शेल्टन कॉटरेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने 7.3 ओवरों में 29/2 बनाए थे.
🇿🇦 v🌴
Rainy day blues..but still #WIAllin
The 🌧 continues.. #SAvWI #CWC19 #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/o2gUUgNEAL
— Windies Cricket (@windiescricket) June 10, 2019Advertisement
इस वर्ल्ड कप में यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा मैच था. उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, वेस्टइंडीज अपना तीसरा मुकाबला खेल रही थी. उसे एक में हार और एक में जीत मिली थी.
🇿🇦 v 🌴
Good luck boys! 🙌🏾🤞🏾#SAvWI #CWC19 #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/jImaKUWegq
— Windies Cricket (@windiescricket) June 10, 2019
पाकिस्तान को पहले मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दर्शाया कि इस टूर्नामेंट में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे.
ये था प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहलुकवायो, ब्यूरान हैंडरिक्स, क्रिस मॉरिस.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, एशले नर्स, कॉर्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेल्टन कॉटरेल.