scorecardresearch
 

South Africa vs West Indies, WC 2019: बारिश के चलते WI-SA का मैच रद्द, दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले

South Africa vs West Indies, ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा.

Advertisement
X
South Africa vs West Indies, ICC World Cup 2019
South Africa vs West Indies, ICC World Cup 2019

Advertisement

साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. मैच में सिर्फ 7.3 ओवरों का खेल हुआ. इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. 

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहत खराब रही. हाशिम अमला (6) और मार्करम सस्ते में निपट गए. दोनों बल्लेबाजों को शेल्टन कॉटरेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने 7.3 ओवरों में 29/2 बनाए थे.

इस वर्ल्ड कप में यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा मैच था. उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, वेस्टइंडीज अपना तीसरा मुकाबला खेल रही थी. उसे एक में हार और एक में जीत मिली थी.

पाकिस्तान को पहले मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दर्शाया कि इस टूर्नामेंट में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे.

ये था प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहलुकवायो, ब्यूरान हैंडरिक्स, क्रिस मॉरिस.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, एशले नर्स, कॉर्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेल्टन कॉटरेल.

Advertisement
Advertisement