50 ओवर के वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 2014 में 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे. लेकिन 50 ओवर के ही एक क्लब क्रिकेट में कमाल हो गया, जब 20 साल के एक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने आज (18 नवंबर को) 490 रन ठोक डाले. मजे की बात तो यह है कि उसने अपने बर्थडे पर यह कारनामा किया.
इस युवा बल्लेबाज का नाम शेन डैड्सवेल है. डैड्सवेल ने एनडब्ल्यू पुके की ओर से खेलते हुए पारी का आगाज किया. और देखते ही देखते इस बल्लेबाज ने पॉच डॉर्प टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. डैड्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में 57 छक्के उड़ाए, जबकि उनके खाते में 27 चौके रहे.
डैड्सवेल की इस करामाती पारी से एनडब्ल्यू पुके ने 50 ओवर में 677/3 का आसमानी स्कोर खड़ा कर दिया. विकेटकीपर के तौर पर खेलने वाले डैड्सवेल की पिछली पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने एक पारी में 42 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया था.