scorecardresearch
 

20 साल के अफ्रीकी बल्लेबाज का कारनामा, वनडे में ठोक डाले 490 रन

20 साल के शेन डै़्सवेल ने आज (18 नवंबर को) 490 रन ठोक डाले.

Advertisement
X
डैड्सवेल
डैड्सवेल

Advertisement

50 ओवर के वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 2014 में 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे. लेकिन 50 ओवर के ही एक क्लब क्रिकेट में कमाल हो गया, जब 20 साल के एक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने आज (18 नवंबर को) 490 रन ठोक डाले. मजे की बात तो यह है कि उसने अपने बर्थडे पर यह कारनामा किया.

इस युवा बल्लेबाज का नाम शेन डैड्सवेल है. डैड्सवेल ने एनडब्ल्यू पुके की ओर से खेलते हुए पारी का आगाज किया. और देखते ही देखते इस बल्लेबाज ने पॉच डॉर्प टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. डैड्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में 57 छक्के उड़ाए, जबकि उनके खाते में 27 चौके रहे.

डैड्सवेल की इस करामाती पारी से एनडब्ल्यू पुके ने 50 ओवर में 677/3 का आसमानी स्कोर खड़ा कर दिया. विकेटकीपर के तौर पर खेलने वाले डैड्सवेल की पिछली पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने एक पारी में 42 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया था.

Advertisement
Advertisement