scorecardresearch
 

पेसर फिलेंडर ने टीम इंडिया को चेताया, विराट को बनाएंगे निशाना

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर 3-0 से हरा दिया था, लेकिन फिलेंडर ने कहा कि यह सीरीज भारत को बिल्कुल अलग तरह की चुनौती पेश करेगी.

Advertisement
X
फिलेंडर
फिलेंडर

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने भारत को पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले उसके सामने मौजूद चुनौतियों के प्रति आगाह किया. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. पहला मैच शुक्रवार से यहां न्यूलैंड्स में शुरू हो रहा है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर 3-0 से हरा दिया था, लेकिन फिलेंडर ने कहा कि यह सीरीज भारत को बिल्कुल अलग तरह की चुनौती पेश करेगी.

साउथ अफ्रीका में जीत हो या हार, टीम इंडिया नंबर-1 पर रहेगी बरकरार

फिलेंडर ने कहा कि वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम बल्ले और गेंद की क्रिकेट खेलना चाहते हैं न कि नामों की. हमें विराट को आउट करना ही होगा, वैसे ही जैसे कि हमें बाकी के 9 या 10 खिलाड़ियों को करना होगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उन्होंने (टीम इंडिया) अब तक अपने अधिकतर मैच अपने घर में खेले हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वे यहां दक्षिण अफ्रीका में कैसा खेलते हैं.' उन्होंने कहा, 'यहां दक्षिण अफ्रीका में बिल्कुल अलग तरह का खेल है. हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए.'

पहले टेस्ट से पहले फिट हैं टीम इंडिया के 'गब्बर', पर जडेजा बीमार

फिलेंडर ने कहा, 'हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. 2015 में वहां जाकर हारना काफी अलग था, लेकिन हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने घर में शानदार खेल खेलेंगे.'

Advertisement
Advertisement