दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शुरूआत से ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों के आईपीएल में हिस्सा लेने से आईपीएल का क्रेज कुछ ज्यादा ही हुआ है. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा ना ले तो ऐसी स्थिति में प्रशंसकों को तगड़ा झटका लग सकता है. जो आईपीएल में एबी, डु प्लेसिस, अमला और मिलर के दीवाने हैं. बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच सब कुछ सही नहीं रहा तो आने वाले आईपीएल सीजन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे.
इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी छोड़ सकते हैं IPL
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल के आखिर में टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम घोषित हुआ है. भारतीय टीम को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका से उन्हीं की धरती पर लोहा लेने जाना है. कुछ अनबन के कारण अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा पाएगी तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. इसकी जानकारी खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारून लोगार्ट ने दी.
लोगार्ट ने बीसीसीआई को भेजी चिट्टी
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारून लोगार्ट ने इसको लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी सीईओ राहुल जौहरी को एक चिट्टी भेजी है. जिसमें लिखा है कि हम निवेदन करते हैं कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू करे. ऐसी हालात में हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे.
राहुल जौहरी ने बताई ये बात
बीसीसीआई के कार्यकारी सीईओ राहुल जौहरी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारून लोगार्ट के इस चिट्टी के बारे में बताने के बाद कहा कि हमें इस बारे में बात करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस बारे में सही समय आने पर ही बात हो पाएगी.
दोनों बोर्ड के बीच ये है मामला
बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच इस मामले को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि हाल ही में आईसीसी की हुई बैठक में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई के राजस्व मॉडल के खिलाफ अपना वोट दिया था. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में भारतीय खिलाड़ियों का हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा है. इस मुद्दो के बाद बीसीसीआई इस सीरीज को अगले साल जनवरी में खेलना चाहती है.