scorecardresearch
 

Most Consecutive T20I: स्पेन ने फुटबॉल के बाद क्रिकेट में भी मचाई धूम, अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा

स्पेन ने अपने 14वें मैच में ग्रीस को करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला यूरोप टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालीफायर सी के तहत खेला गया था. इस मैच में स्पेन और ग्रीस की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें स्पेन ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्पेन पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 14 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

Advertisement
X
Hong Kong Players (@Getty)
Hong Kong Players (@Getty)

Spain Cricket Team, Most Consecutive T20I: स्पेन की क्रिकेट टीम ने फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट में भी धूम मचा दी है. इस टीम ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो अब तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है. इस मामले में स्पेन ने मलेशियाई टीम का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.

Advertisement

दरअसल, स्पेन पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 14 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले सिर्फ मलेशियाई टीम ही लगातार 13 मैच जीत सकी थी, जिसका रिकॉर्ड अब टूट गया है. फुटबॉल में भी स्पेन काफी आगे है.

स्पेन ने लगातार 14 मैचों में इन टीमों को हराया

स्पेन की क्रिकेट टीम ने 25 फरवरी 2023 से अब तक लगातार 14 टी20 मुकाबले जीते हैं. इस टीम को आखिरी बार इटली ने शिकस्त दी थी. इसके बाद स्पेन ने कोई मैच नहीं गंवाया है. इस दौरान उसने आइल ऑफ मैन, जर्सी, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक और ग्रीस को हराया है.

स्पेन ने अपने 14वें मैच में ग्रीस को करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला यूरोप टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालीफायर सी के तहत खेला गया था. इस मैच में स्पेन और ग्रीस की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें स्पेन ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement

भारतीय टीम लगातार 12 टी20 मैच जीत चुकी

भारतीय टीम ने एक बार लगातार 12 टी20 मुकाबले जीते थे. लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में भारतीय टीम छठे नंबर पर है. उससे ऊपर स्पेन (14), मलेशिया (13), बरमूडा (13), अफगानिस्तान (12) और रोमानिया (12) हैं. 

भारतीय टीम ने नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक यह 12 मैच जीते थे. ICC की टी20 रैंकिंग में शामिल टॉप-10 में से सिर्फ भारत और अफगानिस्तान ही 2 ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने लगातार 10 या उससे ज्यादा टी20 मुकाबले जीते हैं. इनके बाद पाकिस्तान टीम का नंबर है, जिसने लगातार 9 मैच जीते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement