सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सशस्त्र सैन्यकर्मियों के लिए अपने जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' की विशेष स्क्रीनिंग की. नई दिल्ली में इंडियन एयर फोर्स ऑडिटोरियम में कल हुई विशेष स्क्रीनिंग में मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर के साथ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के अलावा भारतीय वायुसेना, नौसेना और थल सेना कर्मी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद थीं. फिल्म का लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया और सचिन, सचिन के नारे भी लगाए. सचिन ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनिंग की एक खास तस्वीर शेयर कर सेना को धन्यवाद दिया है.
इस मौके पर एयर चीफ मार्शल धनोआ ने तेंदुलकर को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. तेंदुलकर इस दौरान सैन्यकर्मियों के परिवार वालों से भी मिले. धनोआ ने तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा,'यह बेहतरीन फिल्म है. तेंदुलकर के क्रिकेट खेलना शुरू करने से पहले मैं वायुसेना से जुड़ा था, इसलिए मैंने उनका पूरा करियर देखा है और यह काफी प्रेरणादायी है.' वायुसेना प्रमुख ने कहा कि फिल्म बेहद महत्वपूर्ण दिन यानी 26 मई को रिलीज हो रही है जिस दिन करगिल युद्ध के दौरान वायुसेना ने पहली बार मोर्चा संभाला था.'
तेंदुलकर ने इस दौरान भारतीय सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों और उनके परिवार वालों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'इसी मंच पर मुझे भारतीय वायुसेना का मानद ग्रुप कप्तान बनाया गया था. उन्होंने कहा, अपने निर्माता के काफी मनाने के बाद जब मैं अंतत: फिल्म के लिए राजी हुआ तो मेरे मन में स्पष्ट था कि अगर मैं यह फिल्म करूंगा. तो इसे सबसे पहले भारतीय सशस्त्र बलों को दिखाऊंगा.'