scorecardresearch
 

IPL 2022, Ravichandran Ashwin: धोनी की टीम में लौट सकते हैं रविचंद्रन अश्विन, बोले- घर वापसी के लिए तैयार हूं

अश्विन ने खुद भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK के लिए खेलने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि चेन्नई टीम मेरे दिल के काफी करीब है. यदि मेरी घर वापसी होती है, तो मुझे बेहद खुशी होगी....

Advertisement
X
Ashwin and MS Dhoni (BCCI)
Ashwin and MS Dhoni (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अश्विन ने CSK टीम के साथ ही शुरुआत की थी
  • पिछला सीजन दिल्ली टीम के लिए खेले थे
  • दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन को रिटेन नहीं किया

IPL 2022, Ravichandran Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाली है. सभी पुरानी 8 टीमों ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. जबकि दो नई टीमें अपने पसंदीदा प्लेयर्स को ड्रॉफ्ट करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में यदि अश्विन मेगा ऑक्शन में शामिल होते हैं, तो उनकी घर वापसी हो सकती है.

Advertisement

अश्विन ने खुद भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि चेन्नई टीम मेरे दिल के काफी करीब है. यदि मेरी घर वापसी होती है, तो मुझे बेहद खुशी होगी.

'मैं भी घर वापसी करना पसंद करूंगा'

अश्विन ने कहा कि सीएसके वह फ्रेंचाइजी है, जो मेरे दिल के काफी करीब है. मेरे लिए यह एक स्कूल की तरह है. यहां मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल और फिर मिडिल स्कूल की पढ़ाई पूरी की. हाई स्कूल की शुरुआत करते हुए 10वीं भी यहीं से पास की. इसके बाद मैंने दूसरे स्कूल में एडमिशन लिया, जहां कुछ साल 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की.

फिर कुछ साल दूसरे संस्थानों में पढ़ाई की. जूनियर कॉलेज भी दूसरी जगह ही किया, लेकिन अब इतनी पढ़ाई और सबकुछ करने के बाद कौन घर वापसी नहीं करना चाहेगा? इसलिए मैं भी अब घर वापसी करना पसंद करूंगा, लेकिन यह सबकुछ नीलामी पर निर्भर करेगा.

Advertisement

आईपीएल की शुरुआत चेन्नई टीम से ही की थी

दरअसल, अश्विन ने आईपीएल की शुरुआत चेन्नई टीम से ही की थी. वे 2008 से 2015 तक धोनी की कप्तानी में ही खेले थे. इसके बाद उन्होंने पुणे सुपरजॉइंट्स के साथ करार किया. फिर पंजाब किंग्स और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. इस बार दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. ऐसे में यदि दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ में से कोई उनके साथ करार नहीं करता है, तो नीलामी में चेन्नई टीम उन पर दाव लगा सकती है.

अश्विन ने आईपीएल में अब तक 167 मैच खेले, जिसमें 145 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.91 का रहा. वहीं, अश्विन ने 2008 से 2015 के बीच चेन्नई के लिए कुल 94 पारियां खेलीं, जिसमें कुल 90 विकेट झटके थे. पिछले सीजन में अश्विन ने दिल्ली के लिए 13 मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 7 विकेट झटके.

 

Advertisement
Advertisement