टी20 विश्व कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अभी आईपीएल में खेल रहे 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती की घुटने की चोट एक बार फिर उभर आई है.
वरुण चक्रवर्ती को आगामी टी20 विश्व कप में भारत का अहम गेंदबाज माना जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम को तमिलनाडु के इस कलाई के स्पिनर पर काफी मेहनत करनी होगी जिसके घुटने पूरी तरह से ठीक नहीं हैं.
भारतीय टीम में 10 अक्टूबर तक बदलाव किया जा सकता है, लेकिन घुटनों की समस्या के बावजूद वरुण की गेंदबाजी को देखते हुए उनका खेलना तय है.
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘वरुण के घुटनों की हालत बहुत अच्छी नहीं है. उन्हें दर्द होता है, लेकिन अगर यह टी20 विश्व कप नहीं होता तो भारतीय टीम प्रबंधन उसे खिलाने का जोखिम नहीं लेता.’
उन्होंने कहा ,‘इस समय फोकस टी20 विश्व कप के लिए उन्हें दर्द से राहत दिलाने पर है. उनके बाद रिहैब के बारे में विचार किया जाएगा.’
... पेन किलर्स का सहारा ले रहे वरुण
सूत्र ने आगे कहा ,‘केकेआर के सहयोगी स्टाफ ने वरुण के लिए विस्तृत फिटनेस कार्यक्रम बनाया है. उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन भी दिए जा रहे हैं, ताकि वह चार ओवर डाल सकें. इन इंजेक्शन से दर्द में राहत मिलती है. टीवी पर उसका दर्द नजर नहीं आता, लेकिन जब वह गेंदबाजी नहीं कर रहा होता है तो दर्द होता है.'
वरुण ने आईपीएल 2021 में अबतक 13 मुकाबलों में 6.73 की इकॉनामी रेट से 15 विकेट लिये हैं. वरुण ने अबतक भारत के लिए अब तक तीन टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.50 की औसत से दो विकेट लिए.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में विराट कोहली की टीम से इस बार भारतीय फैंस टीम से खिताब की उम्मीद लगाए बैठे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस खिताबी अभियान के लिए एमएस धोनी के अनुभव का भी सहारा ले रही है, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) बनाया गया है. विराट कोहली का भी बतौर टी20 कप्तान यह आखिरी टूर्नामेंट रहने वाला है.