जॉर्ज मनसे और काइल कोएटजर की सलामी जोड़ी की तूफानी पारियों से स्कॉटलैंड ने गुरुवार को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में यूएई को 10 ओवर शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी वर्ल्ड टी-20 क्वालीफायर में शानदार आगाज किया.
मनसे ने 36 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नॉटआउट 62 रन बनाए जबकि कोएटजर ने 16 गेंदों पर 39 रन ठोके जिसमें 9 चौके शामिल हैं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 96 रन जोड़े जिससे स्कॉटलैंड ने 110 रन का टारगेट केवल 10 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया.
इससे पहले स्कॉटलैंड ने यूएई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करके उसकी पूरी टीम 18.1 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दी थी. उसके पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें दसवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद नावीद ने सबसे ज्यादा नॉटआउट 19 रन बनाए.
स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल लीस्क और मार्क वाट ने तीन-तीन विकेट लिए. आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप अगले साल भारत में खेली जाएगी जिसके लिए क्वालीफायर गुरुवार से शुरू हुआ. ग्रुप बी के इस मैच में जीत से स्कॉटलैंड को दो अंक मिले.